सुधर्मा एक ऐसा विशेष अख़बार है, जो संस्कृत भाषा में 1970 से लगातार प्रकाशित हो रहा है। आधुनिक ज़माने की सुविधा के चलते, अब आप इसे ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं। यह पहल न सिर्फ़ हमारी प्राचीन भाषा संस्कृत को जीवित रखने में मददगार है, बल्कि नए दौर में उसे आगे बढ़ाने का बढ़िया ज़रिया भी है।